Search

कांड्रा : झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी का निधन, चंपाई सोरेन ने जताया शोक

[caption id="attachment_183147" align="aligncenter" width="232"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KANDRA-1-232x300.jpg"

alt="" width="232" height="300" /> मृत मनसा मांझी की फाइल फोटो.[/caption] Kandra : झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी (65 वर्ष) का निधन मंगलवार को हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. झारखंड आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनसा मांझी मिलनसार व्यक्तित्व के थे. मांझी ने अलग झारखंड के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उनपर कई मुकदमे भी हुए थे. मांझी शादीशुदा थे परंतु उनकी कोई संतान नहीं थी. उनके निधन की खबर सुनने के बाद झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री माननीय चंपाई सोरेन ने उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और शोक प्रकट किया. इस दुख की घड़ी में जाहेरगढ़ समिति के अध्यक्ष विराम मांझी, सचिव भोमरा मांझी, महासचिव उदय मार्डी, कोषाध्यक्ष गोमहा माझी, मोहन बास्के, हेमंत मार्डी, वीरेन मांझी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, उपाध्यक्ष अमृत महतो, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो और गांव के बहुत सारे व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp