Search

कांड्रा के लापता व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल का अब तक सुराग नहीं, मां की हालत चिंताजनक

Kandra / Saraikela : कांड्रा के व्यवसायी देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय लापता पुत्र मनीष अग्रवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बीते 23 सितंबर शाम दंत चिकित्सक के पास जाने की बात कहकर घर से निकला मनीष अभी तक लौट कर घर वापस नहीं आया है. लगभग एक हफ्ता होने को है, मगर अब तक ना पुलिस कोई पुख्ता जानकारी जुटा पाई है और ना ही व्यवसायी के परिजन ही मनीष को ढूंढ पाए हैं. हालांकि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस पूरी तत्परता के साथ खोजबीन में जुटी है. स्थानीय पुलिस के साथ -साथ कांड्रा के लोग भी अलग-अलग दल बनाकर सभी संभावित जगहों पर मनीष की तलाश कर रहे हैं. इधर मनीष के घर मातमी माहौल छाया हुआ है. उसकी मां पिंकी देवी का हाल किसी गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति की तरह हो गया है. उन्होंने खाना-पीना भी बिल्कुल छोड़ दिया है और लगातार दरवाजे की ओर देखते हुए मनीष की वापसी के लिए टकटकी लगाए हुए हैं. मिलने जुलने वालों से भी वह बहुत कम बोलती हैं. उन्होंने मीडिया से माता की पुकार पुत्र तक पहुंचाने की अपील की है. भले ही अभी तक पुलिस और परिजन मनीष तक पहुंचने में असफल रहे हैं लेकिन सभी उसकी सकुशल वापसी के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं. परिजनों ने इस संबंध में फोन नंबर 9431706529, 9431706547, 9934177540, 9304502354, 9934397949 पर कोई भी जानकारी होने पर संपर्क करने की लोगों से अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp