Search

मोनालिसा की आड़ में कंगना ने बॉलीवुड हसीनाओं पर कसा तंज,लिखा कभी डस्की थीं अब गोरी हो गई

Lagatardesk : कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने महाकुंभ  की ब्यूटी सेंसेशन मोनालिसा की तारीफ की है.  मोनालिसा की आड़ में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हसीनाओं पर भी तंज कसा है. ">     एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में मोनालिसा की फोटो शेयर कर लिखा, ये लड़की अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से सोशल मीडिया संसेशन बनी है. मुझे उन लोगों से नफरत हो रही है. जो इसकी तस्वीर और फोटोज के लिए इसको परेशान क रहे हैं. मैं सोचने पर मजबूर हो गई हूं कि क्या ग्लैमर वर्ल्ड में हमारी सांवले रंग वाली भारतीय सुंदरता बची है. क्या लोग आज भी डस्की स्किन वाली उन लड़कियों को पसंद करते हैं  .जैसे कि अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका और रानी मुखर्जी को पसंद किया जाता था   एक्ट्रेस ने आगे लिखा, `बॉलीवुड की हसीनाएं इतनी गोरी कैसे दिख जाती हैं. बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो कि अपनी जवानी के दिनों में सांवली थीं लेकिन आज उनका रंग निखर गया है. जैसे मोनालिसा को पसंद किया जा रहा है .इन हसीनाओं को क्यों पसंद नहीं किया गया. यहां पते की बात ये है. कि आज के समय में ग्लूटाथिऑन इंजेक्शन और लेजर ट्रीटमेंट बहुत बढ़ गया है. क्योंकि हर किसी को गोरा दिखना है.  

आर माधवन संग आएंगी नजर

  फिल्मों की बात करें तो कंगना को पिछली बार `इमरजेंसी` फिल्म में देखा गया.उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया. ये बॉक्स ऑफिस पर औसत रही. फिल्म का निर्माण करने वाली एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा. वो साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आर माधवन के साथ नजर आएंगी, लेकिन अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp