Search

कंगना रनौत ने मनाली में खोला अपना एक कैफे,इस एक्ट्रेस को दिया पहला इनविटेशन

Lagatardesk : एक्टिंग, डायरेक्शन, फिल्म मेकिंग और पॉलीटिक्स में हाथ आजमाने के बाद अब कंगना बिजनेसवुमन भी बन गई हैं. उन्होंने मनाली में एक कैफे खोला है .एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा-“मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया है. हिमालय की गोद में मेरा एक कैफे खुल गया है. पहाड़ों की कहानी, एक लव स्टोरी.” जिसका शुभारंभ वे वैलेंटाइन डे पर होगा
https://www.instagram.com/reel/DFrYTLOzcIn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFrYTLOzcIn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by The Mountain Story ( Restaurant ) (@themountainstorytms)

"> इस खास मौके पर कई सेलेब्स को इनवाइट भी किया है. जिसमें पहला नाम दीपिका पादुकोण का है. इसी बीच कंगना ने दीपिका पादुकोण को उनका एक पुराना वादा भी याद दिलाया है. उन्हों अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे एक राउंड टेबल इंटरव्यू में हैं और दीपिका पादुकोण भी वहां मौजूद हैं. कंगना वीडियो में कहती हैं, `मैं एक ऐसा रेस्टोरेंट खोलना चाहती हूं जहां पूरी दुनिया भर के क्विजिन हों. मैंने काफी क्विजिन ट्राई की हैं, मैं चाहती हूं कि उसमें कुछ यूनिक रेसिपी भी हों. इस पर दीपिका कहती हैं, अगर वे रेस्टोरेंट खोलेंगी तो मैं उसकी पहली क्लाइंट बनना पसंद करुंगी. कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई जिसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp