Lagatardesk : एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिसेज की चारों तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक मिडिल क्लास वाइफ का किरदार निभाया है. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस फिल्म पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म का नाम लिए बिना ये लिखा है कि ये तलाक को बढ़ावा दे रहा है
उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लंबा चौड़ा नोट लिखा – बड़े होते हुए मैंने कभी ऐसी महिला नहीं देखी जो अपने घर पर हुक्म न चलाती हो,.हर किसी को ऑर्डर न देती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है, अपने पति से उसके खर्च किए गए हर पैसे के बारे का हिसाब लेती है. और वह उनकी बात मानता हो.अगर मैं अपनी बात करुं तो जब भी मेरे पापा हमारे साथ बाहर खाना खाना चाहते थे .तो मां हम सबको डांटती थीं. क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनका शौक था. इस तरह वह कई चीजों को कंट्रोल कर सकती थीं
उन्होंने आगे कहा की शादी कोइ बोझ नहीं बल्कि एक दूसरे का साथ देने का जरिया रही है, ना कि अटेंशन और वेलिडेशन पाने का . एक्ट्रेस ने कहा हमारे माता-पिता ने कैसे बिना कोई शिकायत के बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखा और हमें भी पाला. बॉलीवुड ने शादी के आइ़डिया को थोड़ा बिगाड़ दिया है. इस देश में शादी जैसे होती आई है वैसे ही होनी चाहिए. शादी का मोटिव हमेशा से धर्म था इसीलिए अपना कर्तव्य निभाओ और आगे बढ़ो. जिंदगी बहुत छोटी और तेज है अगर आप ज्यादा अटेंशन पाने की कोशिश करोगे तो अपने थैरेपिस्ट के साथ अकेले रह जाओगे
एक्ट्रेस ने कहा ‘हमारे शास्त्रों में ऐसा कहीं नहीं लिखा कि सफलता, शादी, शोहरत या इंसानों से आपको खुशी मिलेगी. खुशी सिर्फ आपको भगवान के पास ही मिलती है. जॉइंट फैमिली हमारी सबसे बड़ी ताकत है इस तरह शादी का गलत मैसेज देकर लोगों को भटकाना सही नहीं. बॉलीवुड को इस तरह के मैसेज नहीं देना चाहिए’.