Search

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन ,शेयर किया लंबा नोट

Lagatar desk : एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया. शेयर किए नोट में कंगना ने सवाल उठाया कि आज के दौर में एक लड़की अपने माता-पिता से डरकर शादी से इनकार नहीं कर सकती, लेकिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच सकती है. उन्होंने लिखा, ऐसी मानसिकता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए

 

Uploaded Image

 

 

उन्होंने  आगे अपने पोस्ट में कहा कि समाज अक्सर मूर्ख लोगों को हंसी का पात्र समझता है, जबकि असल में वही सबसे बड़ा खतरा होते हैं. उन्होंने लिखा - बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन मूर्ख लोगों को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं.ऐसी नासमझी बेहद खतरनाक होती है

 

 

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस : 29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय में हनीमून पर गए राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. सोनम ने कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बाकी आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

 

 

शिलॉन्ग पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड : शिलॉन्ग पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है.चौथा आरोपी आनंद, मध्य प्रदेश के सागर जिले से पकड़ा गया है और उसे इंदौर लाया गया है. सभी आरोपियों को अब शिलॉन्ग ले जाया जाएगा, जहां आगे की जांच की जाएगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp