Search

पंजाब में बैन हुई कंगना की ‘इमरजेंसी’, बोली - ये पूरी तरह उत्पीड़न है

Lagatardesk : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल पंजाब में `इमरजेंसी` की रिलीज पर रोक लग गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस कंहना रनौत ने पंजाब के MLA सुखपाल सिंह खैरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा. यह कला और कलाकारों का पूरी तरह से उत्पीड़न है, पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग इमरजेंसी की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे हैं. मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ने और पले-बढ़े होने के कारण मैंने सिख धर्म को बहुत करीब से देखा और उसका पालन किया है. यह पूरी तरह से झूठ है और मेरी इमेज को खराब करने और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है`. ">  

कंगना रनौत ने विरोध को बताया प्रोपेगैंडा

कंगना रनौत ने आगे लिखा, “यह मेरी इमेज को खराब करने और मेरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को नुकसान पहुंचाने के लिए एक पूरी तरह से झूठा प्रोपेगैंडा है.” कंगना ने इस ट्वीट को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैर की एक्स पोस्ट के जवाब में लिखा है. सुखपाल ने एसजीपीसी का सपोर्ट करते हुए कंगना की फिल्म को न देखने की अपील की है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp