
रिलीज से पहले ही कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर लगा ग्रहण, सिख समुदाय बैन लगाने की कर रहे मांग

LagatarDesk : अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रंनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज से पहले से इमरजेंसी विवादों के घेरे में है. देशभर के सिख समुदाय फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म में सिखों को आतंकी और राष्ट्र-विरोधी तत्व के रूप में दिखाया गया है. सिख पात्रों का अनुचित चित्रण और ऐतिहासिक घटनाओं का विकृत प्रस्तुतीकरण न केवल गलत है, बल्कि यह अपमानजनक और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. सिख समुदाय के लोग फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध (बैन) लगाने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध के बाद आशंका जतायी जा रही है कि एक बार फिर फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर ग्रहण लग सकता है.