LagatarDesk : अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रंनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज से पहले से इमरजेंसी विवादों के घेरे में है. देशभर के सिख समुदाय फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म में सिखों को आतंकी और राष्ट्र-विरोधी तत्व के रूप में दिखाया गया है. सिख पात्रों का अनुचित चित्रण और ऐतिहासिक घटनाओं का विकृत प्रस्तुतीकरण न केवल गलत है, बल्कि यह अपमानजनक और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. सिख समुदाय के लोग फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध (बैन) लगाने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध के बाद आशंका जतायी जा रही है कि एक बार फिर फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर ग्रहण लग सकता है.
कई बार टल चुकी इमरजेंसी की रिलीज डेट
मालूम हो कि फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. सबसे पहले फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इसके बाद कुछ कारणों की वजह से मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 14 जून कर दी थी. हालांकि इस दिन भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आयी. इसके बाद मेकर्स ने फिर से फिल्म की रिलीज आगे बढ़ायी. कंगना रंनौत की इमरजेंसी छह सितंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. लेकिन रिलीज से कुछ ही दिन पहले फिल्म को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है.
इमरजेंसी के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने पर की तैयारी में तेलंगाना सरकार
एक तरफ महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की समीक्षा कर इसके रिलीज पर फिर से विचार करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी तेजदीप कौर मेनन के नेतृत्व में तेलंगाना सिख सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी रेड्डी सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात कर ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने सभी को भरोसा दिलाया है कि कानूनी सलाह लेने के बाद राज्य में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जायेगा.
कंगना ने ही फिल्म को किया है डायरेक्ट
बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह पहली फिल्म है, जिसमें कंगना एक्टिंग तो कर ही रहीं है. साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही है. फिल्म इमरजेंसी की पटकथा और संवाद को रितेश शाह ने लिखा है. रितेश फिल्म ‘पिंक’ की पटकथा और संवाद लिखकर मशहूर हुए थे. धाकड़ फिल्म को भी रितेश ने ही लिखी थी. वहीं फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आयेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी कंगना
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा कि ‘‘‘इमरजेंसी’ मेरी सर्वाधिक महत्वाकांक्षी फिल्म है. ‘मणिकर्णिका’ के बाद यह दूसरी निर्देशित फिल्म है. हमारी इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं एक साथ आयी हैं. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार श्रेयस तलपड़े और जय प्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर नजर आयेंगे. जबकि मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ और महिमा चौधरी पुपुल जयकर का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म बनाने के लिए विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ’ से ली प्रेरणा
रनौत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया था कि इस फिल्म बनाने के लिए उन्होंने विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ’ से प्रेरणा ली है. उन्होंने कहा था कि वह विलियम शेक्सपियर के ‘मैकबेथ’ से बहुत प्रेरित है. ‘इमरजेंसी’ का सार वह विनाश है जो महत्वाकांक्षा द्वारा नैतिक बाधाओं को तोड़ देने के बाद होता है. यह भारतीय लोकतंत्र का निस्संदेह सबसे सनसनीखेज अध्याय है. कंगना ने कहा था कि ‘‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत’’ के अवसर पर वह अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज करेंगी. उन्होंने यह भी लिखा था कि यह फिल्म भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा.
Leave a Reply