Search

Kangna Ranaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ

LagatarDesk: Kangna Ranaut ने ट्वीटर के जरिये एक्ट्रेस Sanya Malhotra की जमकर तारीफ की है. दरअसल Kangna ने Sanya की फिल्म `पगलैट` में उनके एक्टिंग को लेकर उनकी तारीफ की है. Kangna ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने Sanya को टैग करते हुए लिखा- `मैं खुश हूं कि लोग उनकी टैलेंट पहचान रहे हैं, वो सच में बहुत अच्छा काम करती है`. बॉलीवुड क्वीन Kangna के मुंह से किसी की तारीफ सुनना तो सभी के लिए हैरानी वाली बात है. इसे भी पढ़ें: जानें">https://lagatar.in/know-how-the-temperature-will-be-in-your-city-on-wednesday/43649/">जानें

आपके शहर में बुधवार को कैसा रहेगा तापमान

Kangna ने ट्विटर पर की सान्या मल्होत्रा की तारीफ

Kangna ने ये पोस्ट Sanya के एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा है- `मैं खुश हूं कि लोग उनका टैलेंट पहचान रहे हैं,  मैंने सुना है कि वो #PagglaitOnNetflix में अच्छा काम कर रही हैं. मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं सान्या तुम सबकुछ डिजर्व करती हो. तुम्हें ढेर सारा प्यार`.

सान्या ने  ट्वीटर पर  Kangna का आभार व्यक्त किया 

दूसरी तरफ Sanya ने Kangna के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए आभार व्यक्त किया है. Sanya ने लिखा- `बहुत-बहुत थैंक्यू, ये सच में मेरे लिए बहुत बड़ी बात है`. दोनों एक्ट्रेस के फैंस Kangna के इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट के लिए Kangna की भी जमकर तारीफें भी हो रही है. इसे भी पढ़ें: हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fir-may-be-held-in-mangla-procession-case-today-there-is-a-ban-on-any-kind-of-function/43707/">हजारीबाग

: मंगला जुलूस मामले में आज हो सकता है एफआईआर, किसी भी तरह के समारोह पर है रोक

रियालिटी शो से रिजेक्ट हुई थी Sanya Malhotra

एक्ट्रेस Sanya Malhotra के बारे में ये तो हर कोई जानता है कि वो बहुत अच्छी डांसर हैं. साथ ही आये दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नये-नये गानों पर डांस करके वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब Sanya ने एक रियलिटी शो में अपने आप को लेकर एक खुलासा किया है कि वो छह साल पहले एक रियलिटी शो के मंच पर अपनी किस्मत आजमाने गई थीं. और वहां उनके हाथ रिजेक्शन लगा था. ये किस्सा कलर्स के रियलिटी शो `डांस दीवाने 3` पर बताया जहां वो अपनी फिल्म `पगलैट` को प्रमोट करने पहुंची थीं. किस्सा शेयर करते हुए Sanya ने बताया- ‘मुझे अच्छे से याद है कि रात के 1 बज रहे थे और मैंने अपनी एक दोस्त को रोते हुए कॉल किया कि मैं ये ऑडीशन क्लीयर नहीं कर पायी. और काश वो मुझे सलेक्ट कर लेते.’ उस समय Sanya को रिजेक्ट करने वाले जज धर्मेश शो में मौजूद थे. Sanya ने उनसे कहा- ‘आपकी वजह से मेरा सेलकेशन नहीं हुआ था और देखिए आज मैं इसी सेट पर आपके साथ हूं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए’. https://lagatar.in/how-does-bjp-win-the-election/43550/

https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/

https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/

https://lagatar.in/center-issued-30000-crore-gst-compensation-to-states-payment-of-70-thousand-crore-in-fy-2020-21/43718/

https://lagatar.in/know-how-the-temperature-will-be-in-your-city-on-wednesday/43649/

Follow us on WhatsApp