- पिछले दरवाजे से सरकार बनाना चाहती है
Patna : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा का असली एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करना है. फिर उन्हें किनारे कर देना है. भाजपा पिछले दरवाजे से सत्ता में आकर अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, क्योंकि जनता उन्हें सीधा नेतृत्व देने को तैयार नहीं है.
STORY | BJP using Nitish till Bihar polls, wants to form govt through backdoor: Kanhaiya
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
READ: https://t.co/3MR9kIzmzt
(PTI File Photo) pic.twitter.com/Tcshdvrfax
चुनाव आयोग को निष्पक्ष होने की है जरूरत
कन्हैया कुमार ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कहता है कि उसके लिए न पक्ष है, न विपक्ष, लेकिन सच्चाई यह है कि उसे निष्पक्ष होने की जरूरत है. अभी वह भाजपा की भाषा बोल रहा है.
वोटों के राज का मतलब जनता का राज”
कन्हैया ने कहा कि यह यात्रा बिहार के लोगों को यह समझाने के लिए है कि वोटों के राज का मतलब आम जनता का राज है. अगर आयोग वोट देने का अधिकार छीन लेगा, तो स्वाभाविक रूप से आप डेमोक्रेसी को डेमोकुर्सी में बदल रहे हैं.
राहुल गांधी के साथ 1300 किमी की यात्रा
कन्हैया कुमार इस समय राहुल गांधी के साथ 1300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हैं, जो बिहार के 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment