Search

कन्हैया सिंह हत्याकांड: अपनों ने रची थी साजिश, आज हो सकता है खुलासा

Adityapur : कन्हैया सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गयी है. सरायकेला-खरसावां पुलिस टीम के साथ 18 से ज्यादा लोग लगे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के करीबी लोग ही शामिल थे. हो सकता है पुलिस आज ही मामले की खुलासा कर दे. मामले में कुछ टीम अब भी शहर के बाहर छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dr-shyama-prasad-mukherjee-remembered-on-his-birth-anniversary-bjp-workers-paid-tribute/">आदित्यपुर

: जन्म जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजली

शूटर है पुलिस गिरफ्त में

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इसका शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. कन्हैया सिंह के बॉडीगार्ड की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही थी. राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस सहमी हुई थी. लिस ने अबतक 18 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उनकी निशानदेही पर ही पुलिस को सुराग मिले हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम शहर के बाहर छापेमारी कर रही है. आज देर शाम तक टीम के लौटने का अनुमान है उसके बाद मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-2000s-joga-rao-dudhai-yadav-and-bhim-mahli-were-in-discussion-the-police-did-not-recognize/">जमशेदपुर:

 2000 के दशक में जोगा राव, दुधई यादव और भीम माहली था चर्चा में, पहचानती नहीं थी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp