कांके डैम में भरी जलकुंभी, निगम मशीन से करा रहा सफाई

Ranchi : राजधानी रांची के प्रसिद्ध कांके डैम में जलकुंभी भर गयी है. नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर इसकी सफाई की जा रही है. जलकुंभी को हटाने के लिए आधुनिक वीड हार्वेस्टिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है, ताकि कांके डैम को स्वच्छ रखा जा सके. साथ ही जल की गुणवत्ता में सुधार हो. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कांके डैम में जलकुंभी के फैल जाने से जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी. साथ ही पारिस्थितिक संतुलन पर भी इसका असर पड़ रहा था. जलकुंभी भर जाने से ना केवल जल की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है, बल्कि डैम की सुंदरता और उपयोगिता भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में नगर निगम ने मशीन के माध्यम से जलकुंभी हटाकर डैम को स्वच्छ और जल को शुद्ध बनाये रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जलकुंभी (Water Hyacinth) एक तेजी से फैलने वाला जल पौधा है, जो मुख्य रूप से तालाबों, झीलों और अन्य स्थिर जल स्रोतों में पाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Eichhornia crassipes है. जलकुंभी बहुत तेजी से बढ़ता है और थोड़े ही समय में पूरे जलस्रोत को ढंक सकता है. इससे पानी का बहाव रुक जाता है. जलकुंभी के अधिक फैलाव से जल में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है, जिससे मछलियां और अन्य जलीय जीव मरने लगते हैं. जलकुंभी के फैलने से पारिस्थितिक असंतुलन हो जाता है. इससे स्थानीय जैव विविधता को नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से अन्य जल पौधों की वृद्धि रूक जाती है.
Leave a Comment