Search

10 दिन के अंदर कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का होगा सीमांकन, पिलरिंग व फेंसिंग भी होगी ताकि अतिक्रमण न हो

Ranchi : कांके, धुर्वा और गेतलसूद डैम को अतिक्रमण से बचाने के लिए इसका सीमांकन कराया जाएगा. इसके बाद पिलरिंग और फेंसिंग की जाएगी. रांची डीसी छवि रंजन ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सीमांकन कार्य को 10 दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. तीनों डैमों के सीमांकन के लिए उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम बनाई गई है जो जल्द ही कार्य को पूरा करेगी. टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन रहेंगे. उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम का एलए प्लान और लैंड डिटेल एनजीडीआरएस पर अपलोड कराने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-एक्शन">https://lagatar.in/ranchi-police-in-action-many-most-wanted-criminals-and-militants-arrested-in-6-months-an-encounter/12177/">एक्शन

में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर

डीसी बोले- डैमों की जमीन पर किसी हाल में न हो अतिक्रमण

डीसी ने कहा कि सरकारी जमीन, नदी या डैमों की जमीन पर किसी भी हाल में अतिक्रमण न हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। समय-समय पर इन क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहें. सनद रहे कि बड़ी संख्या में लोगों ने डैम की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. नगर निगम ने हाल ही में कांके डैम क्षेत्र में अतिक्रमण कर घर बनाने वाले कई लोगों को नोटिस देकर नक्शा मांगा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp