Ranchi: राज्य सरकार ने कांके के तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है. प्रभात भूषण सिंह वर्तमान में हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अंचल अधिकारी के पद पर पदास्थापित हैं. उनपर कांके अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए चामा मौजा में विवादित जमीन की जमाबंदी करने का आरोप है. इसे पढ़ें- प्रदेश">https://lagatar.in/bjp-took-a-resolution-the-state-working-committee-the-party-will-fight-till-the-state-government-is-overthrown/">प्रदेश
कार्यसमिति में बीजेपी ने लिया संकल्प, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने तक पार्टी करेगी संघर्ष कार्मिक विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2021 में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिसका जवाब अब तक उन्होंने नहीं दिया है. आरोप पत्र में उनपर गंभीर आरोप हैं. इसलिए उनपर प्रतिवेदित गंभीर आरोपों को लेकर झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण,नियंत्रण और अपील) नियमावली 2016 के नियम-9(1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-may-penalty-in-case-of-detention-of-a-disabled-child-hearing-date-of-mining-lease-case-extended-municipal-corporation-failed-to-stop-illegal-construction-rajya-sabha-kal/">शाम
की न्यूज डायरी ।। 28 मई ।। दिव्यांग बच्चे को रोकने के मामले में जुर्माना ।। माइनिंग लीज मामले की सुनवाई तिथि बढ़ी ।। अवैध निर्माण रोकने में नगर निगम फेल ।। राज्यसभा: कल्पना हो सकतीं हैं प्रत्याशी ।। इसके अलावा बिहार की खबरें और वीडियो देखें निलंबन अवधि के दौरान प्रभात भूषण का मुख्यालय दक्षिणी छोटानागपुर आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है, और उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा. इस आदेश की कॉपी सभी संबंधित विभागों और विभागीय सचिव को प्रेषित की गई हैं. [wpse_comments_template]
कांके के तत्कालीन CO प्रभात भूषण सिंह निलंबित, फिलहाल बड़कागांव में हैं पदस्थापित

Leave a Comment