कन्नड़ क्रांति दल ने एक्ट्रेस को बैन करने की मांग
कन्नड़ क्रांति दल ने कहा है कि एक्ट्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. साथ ही उन्होंने कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी एक्ट्रेस को बैन करने की मांग की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट तेजस्वी नागलिंगस्वामी ने भी रचिता के बयान को संस्कृति के खिलाफ बताया है. तेजस्वी नागलिंगस्वामी का कहना है कि रचिता के बयान ने राज्य की छवि बिगाड़ी है.https://www.instagram.com/p/CVLv-CDBpMC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से फिल्म में दिया बोल्ड सीन
`डिंपल क्वीन` के नाम से पॉपुलर रचिता राम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा था कि सुहागरात में क्या किया था? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से वो सीन किये हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि शादी के बाद लोग रोमांस ही करेंगे ना, यही फिल्म में भी दिखाया गया है. जिसके बाद वो विवादों से घिर गयी है. इसे भी पढ़े : इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-the-teaser-of-akshay-kumar-and-manushi-chhillars-film-prithviraj-released/">इंतजारकी घड़ी खत्म, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज [wpse_comments_template]
Leave a Comment