Lucknow : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब अचानक गिर जाने के कारण 40 से अधिक मजदूर मलबे में दब गये. खबर है कि अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंचे. कमिश्नर कानपुर मंडल और डीआईजी कानपुर जोन भी मौके पर पहुंचकर गये हैं.
Under-construction lintel collapses at Kannauj railway station; 23 rescued, three seriously injured
Read @ANI Story | https://t.co/nN8ZXtKTVm #Kannauj #railwaystation #underconstruction pic.twitter.com/XvTX74DtUF
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2025
लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है
जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य जारी है . कहा जा रहा है कि अभी भी 15-20 मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं. बचाव कार्य के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. प्रशासन ने मामूली रूप से घायल मजदूरों को 5,000 और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है. मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले चार घंटे से जारी है
रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले चार घंटे से जारी है. 23 मजदू मलबे से बाहर निकाल लिये गये. जिनमें से 13 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. 5 मजदूरों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि जल्द ही दबे हुए मजदूरों को निकाल लिया है.