Kanpur : कानपुर के चमनगंज इलाके में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. यहां गांधी नगर क्षेत्र की एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गयी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. रेस्क्यू टीम ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पति, पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव बरामद किये.
STORY | Couple killed in fire at five-storey building in Kanpur, 3 children feared dead
READ: https://t.co/CadFq0iQv6
VIDEO: ADCP Central Kanpur, Rajesh Srivastava, says, "It took eight hours to control the fire… over a dozen fire brigade vehicles, SDRF team, local police… pic.twitter.com/zEOC1VOFK1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग इमारत की निचली मंजिल पर स्थित जूते के कारखाने में शॉर्ट सर्किट होने से लगी, जो देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गयी. ऊपर की मंजिलों में कई परिवार रह रहे थे, जिनमें से एक परिवार इसकी चपेट में आ गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई.
दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रातभर आग बुझाने में लगी रहीं. लेकिन इतनी भीषण आग लगी थी कि उसे पूरी तरह बुझाने और अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने में घंटों लग गये.आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पूरे परिवार की आग में झुलसने की वजह से मौत हो चुकी थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी.