Search

कानपुर : 5 मंजिला इमारत में आग लगी, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Kanpur :  कानपुर के चमनगंज इलाके में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. यहां गांधी नगर क्षेत्र की एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गयी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. रेस्क्यू टीम ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पति, पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव बरामद किये. https://twitter.com/PTI_News/status/1919204058818322917

प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग इमारत की निचली मंजिल पर स्थित जूते के कारखाने में शॉर्ट सर्किट होने से लगी, जो देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गयी. ऊपर की मंजिलों में कई परिवार रह रहे थे, जिनमें से एक परिवार इसकी चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई. दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रातभर आग बुझाने में लगी रहीं. लेकिन इतनी भीषण आग लगी थी कि उसे पूरी तरह बुझाने और अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने में घंटों लग गये.आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पूरे परिवार की आग में झुलसने की वजह से मौत हो चुकी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.  फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp