Kanpur : कानपुर के एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में आज सुबह आग लग गयी. आग कॉर्डियोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर में लगी थी. आग लगने की खबर पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- म्यांमार सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत
सभी मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक अस्पताल में आग लग गयी. आग लगने ने अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गयी. आग का धुंआ जैसे ही अस्पताल में फैलने लगा मरीजों को खिड़की के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार सभी मरीज सुरक्षित है. किसी को किसी भी तरह का नुकसान आग लगने से नहीं हुआ है. सभी मरीजों को अस्पताल के दूसरे बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बुरा ना मानो होली… मोदी जी ने “वामपंथी इतिहासकारों” की झूठ की “पोल खोल” दी
दमकल की गाड़ियां आग बुुुुुुझाने में जुटी
जानकारी के अनुसार मरीजों को उसके बेड के साथ ही बाहर निकाला गया. दमकलकी गाड़ियां आग में काबू पाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें-पत्थलगड़ी से जुड़े 30 में से सिर्फ 16 मामले ही होंगे वापस, 7 से देशद्रोह की धारा हटेगी
काफी संख्या में दिल के मरीज आते है
इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आते है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. अस्पताल में कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में स्थित है. यहां मरीज दिल का ऑपरेशन और इलाज कराने आते है.
इसे भी पढ़ें-जानें रविवार को कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम