Lucknow : यूपी में तीसरे फेज की वोटिंग जारी है. इसी बीच खबर आयी है कि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोट डालने की फोटो शेयर की है. साथ ही एक भाजपा नेता पर EC के नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है. खबरों के अनुसार मेयर प्रमिला पांडे कानपुर शहर के हडसन मतदान केंद्र पर आज सुबह वोट डालने आयी. आरोप है कि उन्होंने शेयर किया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही है. जान लें कि चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि वोटिंग के दौरान EVM की फोटो खींचना सख्त मना है. लेकिन मेयर प्रमिला पांडे ने इसे अनदेखा करते हुए न सिर्फ फोटो क्लिक की, बल्कि इसे शेयर भी कर दिया.
इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/voting-started-in-16-districts-of-uttar-pradesh-sp-leader-shivpal-and-ram-gopal-came-to-cast-their-vote-said-akhilesh-will-become-the-chief-minister/">उत्तर
प्रदेश के 16 जिलों में वोटिंग शुरू, सपा के शिवपाल, रामगोपाल वोट डालने पहुंचे, बोले अखिलेश ही बनेंगे मुख्यमंत्री भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष बूथ के अंदर मोबाइल ले गये
जानकारी के अनुसार भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष नवाब सिंह बूथ के अंदर मोबाइल ले गये,. उन्होंने EVM में वोट डालने के दौरान वीडियो बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद कानपुर नगर डीएम ने कहा कि मेयर प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पंजाब-उत्तर">https://lagatar.in/voting-begins-in-punjab-and-uttar-pradesh-pm-modi-and-cm-yogi-adityanath-tweeted-and-appealed-to-vote/">पंजाब-उत्तर
प्रदेश में मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर वोट डालने की अपील की मेयर ने कहा, FIR की जानकारी नहीं
इस मामले में मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरी तस्वीरें किसने क्लिक की हैं. साथ ही यह भी नहीं पता कि मेरे खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर फोन ले जाने की परमिशन कैसे दी गयी. मैं इसके लिए प्रशासन से शिकायत करूंगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment