Search

कांटाटोली फ्लाईओवर: कब्जा हटाने गई जुडको की टीम को अतिक्रमणकारियों ने धमकाया, बैरंग लौटे

  • जुडको की टीम को एसटीएससी केस करने और जान से मारने की दी धमकी
  • मुआवजा लेने के बाद भी कब्जा नहीं हटा रहे अतिक्रमणकारी
  • पहले भी बंदूक लेकर कर्मियों को दिनदहाड़े दौड़ा चुका है पेट्रोल पंप संचालक
  • अब पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटाया जाएगा अतिक्रमण
Ranchi: कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अतिक्रमणकारियों की वजह से एक बार फिर लटकने की हालत में पहुंच गया है. गुरुवार को जुडको, काम कर रही कंपनी (दिनेश अग्रवाल एंड संस) और निगम की इंफोर्समेंट टीम एचपीसीएल पेट्रोल पंप और उससे सटे आवासीय परिसर के पास से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जैसे ही टीम ने अधिग्रहित भूमि में स्थित पेड़ों को काटने का काम शुरू किया पेट्रोल पंप संचालक की पत्नी वहां पहुंच गई. उसने निगम के इंफोर्समेंट टीम और जुडको के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. जान से मारने और एसटीएससी की धाराओं के तहत केस करने की धमकी दी. काफी देर तक हंगामे के बाद आखिरकार टीम बिना अतिक्रमण हटाये वापस लौट गई. जुडको ने अब जिला प्रशासन से वहां अतिक्रमण हटाने और फ्लाईओवर का काम होने तक पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने की अपील की है. इसे पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/the-mla-read-three-important-news-from-hazaribagh-along-with-jes-complaint-letter-to-the-principal-secretary-of-energy-department/">विधायक

ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से की जेई की शिकायत समेत हजारीबाग की तीन अहम खबरें पढ़ें एक साथ
[caption id="attachment_713321" align="alignnone" width="1599"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/kantatoli-_108.jpg"

alt="" width="1599" height="899" /> अतिक्रमण हटाने गई टीम से उलझती महिला[/caption]

5 साल से परेशान कर रहा है अतिक्रमणकारी और उसका परिवार

जुडको के मुताबिक पेट्रोल पंप और उससे सटे पंप संचालक के आवासीय परिसर का भू-अर्जन 2018 में ही कर लिया गया है. मुआवजा भी दिया जा चुका है. इसके बाद भी अधिग्रहित जमीन पर कांटाटोली फ्लाईओवर से संबंधित निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. पिछले 5 साल में जुडको, नगर निगम और जिला प्रशासन के पदाधिकारी कई बार यहां काम करवाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार पेट्रोल पंप संचालक और उसका परिवार पदाधिकारियों से बदसलूकी करता है. दिनेश अग्रवाल एंड संस कंपनी का आरोप है कि अप्रैल में पेट्रोल पंप संचालक ने काम में लगे सुपरवाईजर को बंदूक दिखाकर खदेड़ा था. इसके कारण कंपनी के इंजीनियर और कर्मी डरे हुए हैं. इसे भी पढ़ें- कोडरमाः">https://lagatar.in/koderma-mla-amit-yadav-laid-the-foundation-stone-of-development-works-in-jaynagar/">कोडरमाः

विधायक अमित यादव ने जयनगर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp