Search

एक हाथ में कांवर, एक पैर में सेवा, कांवरियों के संग पैदल चले इरफान अंसारी

Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कांवरियों के साथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि एक हाथ में कांवर और एक पैर में सेवा. 

 

 

उन्होंने आगे लिखा कि सोमवार को मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला."बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने कहा "ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है,दिल भर आया. 


जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को कांवर यात्रा पर विदा किया. मैं किसी एक धर्म का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूं. यही है असली सेक्युलर भारत की तस्वीर!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp