Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कांवरियों के साथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि एक हाथ में कांवर और एक पैर में सेवा.
*"एक हाथ में कांवर, एक पैर में सेवा…"*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 20, 2025
आज मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला।
"बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने कहा "ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है" — दिल भर आया।
जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ… pic.twitter.com/Qw76gFg790
उन्होंने आगे लिखा कि सोमवार को मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला."बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने कहा "ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है,दिल भर आया.
जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को कांवर यात्रा पर विदा किया. मैं किसी एक धर्म का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूं. यही है असली सेक्युलर भारत की तस्वीर!
Leave a Comment