Search

जापान में निकाली गयी कांवर यात्रा, श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर किया जलाभिषेक

Ranchi/ Japan : भारत में सावन माह का विशेष महत्व है. लोग इस माह भगवान शिव की आराधना करते है. भारत में भगवान शिव की कई प्रसिद्ध मंदिर है. इस माह लोग कांवर लेकर मंदिर जाते है और भगवान में जलाभिषेक करते है. भारत के अलावा जापान में भी कांवरियों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया है. जापान में पहली बार कांवर यात्रा निकाली गई. .यह यात्रा बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अथक प्रयास से संभव हो पाया. पढ़ें - HDFC">https://lagatar.in/taking-loan-from-hdfc-became-expensive-the-bank-increased-the-mclr-by-10-basis-points/">HDFC

से लोन लेना हुआ महंगा, Bank ने MCLR में 10 बेसिस पाइंट का किया इजाफा
इसे भी पढ़ें - वेंकैया">https://lagatar.in/venkaiah-naidus-farewell-modi-said-you-always-worked-for-the-youth-guided/">वेंकैया

नायडू की विदाई, बोले मोदी- आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया, मार्गदर्शन किया
[caption id="attachment_383034" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kawar2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कांवरियों को स्वागत करती महिलाएं [/caption]

ओजीमा में कांवड़ियों का किया गया स्वागत 

भारतीय मूल के प्रवासियों का गढ़ कहा जाने वाले ओजीमा में कांवड़ियों  का स्वागत पैर धोकर , पुष्पवर्षा करके किया गया. यह स्वागत ज्योति किरण, कोमल एवं अन्य महिलाओं ने किया. पहली बार निकली कांवर यात्रा को देखकर जापानी आश्चर्यचकित थे. जलाभिषेक करने के लिए कावरियों ने खुद से कांवड़ बनाया. जिससे बनाने में मुकेश गुप्ता, शिवानी, ओम साई गुप्ता , दिलीप कुमार , बिनोद ,अमित कुमार, रविंदर, अभिषेक, अपराजिता, दिया , विकास, राजा आनंद विजय, नोरिको की भूमिका काफी महत्वपूर्व रही. इसे भी पढ़ें - अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-arrest-case-west-bengal-police-sent-notice-to-ed-deputy-director/">अधिवक्ता

राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला : पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भेजा नोटिस https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/shiv.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

कांवड़ यात्रा को संबंधों को मजबूत करने  के रुप में देखा जा रहा 

बता दें कि सोमवार की सुबह फुनाबोरी में वैदिक कल्चरल हॉल में सभी शिवभक्त जमा हुए. जहां भारतीय दूतावास के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन मयंक जोशी ने उन्हें संबोधित किया. DCM (डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन) ने कहा कि भारत जापान के रिश्तों को सांस्कृतिक रूप जोड़ने के इस प्रयास की सराहना की. कांवड़ यात्रा के इस शुरुआत को संबंधों को मजबूत करने एवं जापान में हमारी भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के रूप में देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-nitish-kumar-spoke-to-sonia-gandhi-over-phone-sources/">BREAKING

: नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन में की बात – सूत्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp