कपाली: बहन के घर कदमा गए थे अब्दुल, चोरों ने 2.3 लाख नगद सहित गहने उड़ाए

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत अलीनगर में अब्दुल सामद अंसारी के घर में रविवार की रात चोरों ने 2 लाख 30 हजार रुपए नगद समेत 20 हजार रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर लिये. अब्दुल समद अंसारी के परिवार जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्री नगर अपने बहन के घर गये थे. चोरों ने घर में कोई नहीं रहने का मौका का फायदा उठाया. सोमवार की सुबह जब अब्दुल सामद अंसारी घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. जिसके बाद घर में चोरी होने की शिकायत अब्दुल सामद अंसारी ने कपाली ओपी को दी. कपाली पुलिस ने उनके घर पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment