Search

कपाली नगर परिषद : गरीबों को किफायती दर पर लोन देने के लिए 27 आवेदन स्वीकृत

Saraikela : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत एसीपी घटक के तहत शहरी गरीबों के लिए किफायती ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा. इसके लिए टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कपाली नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक में ऋण देने के लिए 27 आवेदनों मंजूरी दी गई. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">

 टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
साथ ही नवगठित स्वयं सहायता समूह का बचत बैंक खाता खोलने और स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज करने हेतु निर्देश दिया गया. शहरी पथ विक्रेताओं को पीएमएसजीएएन निधि योजना अंतर्गत फर्स्ट ट्रेंच में 10,000 और सेकंड ट्रेंच में 20,000 का ऋण देने पर चर्चा की गई. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया कपाली के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, नगर मिशन प्रबंधक राजन कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता राजू हेमब्रम और सभी लाभुक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp