Search

कपिल राज जीएसटी इंटेलिजेंस में अपर निदेशक बने

Ranchi :  केंद्र सरकार ने आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी कपिल राज को जीएसटी इंटेलिजेंस मुख्यालय में अपर निदेशक के पद पर पदस्थापित किया है.  इससे पहले वह प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली में अपर निदेशक के पद पर पदस्थापित थे. कपिल राज को झारखंड क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. झारखंड में अपने अतिरिक्त प्रभार के दौरान उन्होंने राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच की और उन्हें गिरफ्तार किया. दिसंबर 2024 में प्रवर्तन निदेशालय से उनकी सेवा वापस ले ली गयी और उनको उनके पैतृक विभाग में भेज दिया गया. वह एक दो दिनों में नये पद पर योगदान करेंगे.
Follow us on WhatsApp