Lagatar desk : कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी नन्हीं राजकुमारी अनायरा के 6वें बर्थडे पर एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में कपिल अपनी बेटी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. कपिल ने अपनी बेटी के लिए भावनाओं से भरा संदेश लिखा -मेरी लाडो, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यकीन नहीं हो रहा कि तुम आज 6 साल की हो गई हो.
मैं इतने सालों से लोगों को हंसाता आ रहा हूं लेकिन तुमने ही मुझे सच्ची खुशी का मतलब समझाया है और यही तुम्हारे नाम अनायरा का मतलब भी है.उन्होंने आगे लिखा -हमारे जीवन में खुशियां और आनंद लाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद, मेरी अंग्रेजी सुधारने के लिए भी धन्यवाद, हा हा हा.
पापा अभी शूटिंग पर हैं, शूटिंग खत्म होते ही हम सीधे तुम्हारी बर्थडे पार्टी में आ जाएंगे. तुम्हें पता है तुम्हारे पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं. अभी के लिए मैं हमारी तस्वीर पर तुम्हारा फेवरेट गाना लगा रहा हूं. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें मेरी लाडो.
अनायरा परी जैसी नजर आईं
कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी बेटी अनायरा की एक प्यारी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में अनायरा सफेद फ्रॉक में परी जैसी लग रही हैं.काम में व्यस्त हैं कपिल शर्मा इस समय कपिल शर्मा प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने अगले शो की तैयारी में व्यस्त हैं. इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इसी शुक्रवार यानी 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment