LagatarDesk : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर कॉमेडियन कानूनी पचड़े में फंस गये हैं. इन दिनों कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर हैं. इस बीच कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. यह शिकायत उत्तरी अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर की गयी है. रिपोर्ट्स के मुताबित, साई यूएसए आईएनसी (Sai USA Inc) ने कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दरअसल 2015 में कपिल ने नॉर्थ अमेरिका में कुछ शोज का एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया. (पढ़ें, महाराष्ट्र विधानसभा सत्र आज से, विधानसभा का स्पीकर चुना जायेगा, एकनाथ शिंदे गुट की होगी अग्निपरीक्षा, ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip)
कपिल ने 6 शो करने के लिए किया था कॉन्ट्रेक्ट साइन
अमेरिका के जानेमाने शो प्रोमोटर अमित जेटली हैं. अमित जेटली के अनुसार, कपिल ने 6 शो करने का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. जिसके लिए भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन कपिल ने उनमें से एक भी शो नहीं किया. जेटली ने कहा कि कपिल ने इसका भुगतान करने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने ना परफॉर्म किया और ना ही किसी चीज का रिस्पॉन्ड किया. जेटली ने कहा कि कोर्ट जाने से पहले कपिल शर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी.फिलहाल यह मामला न्यूयॉर्क कोर्ट में है. कपिल शर्मा के खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : पटना : गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
कपिल शर्मा न्यूयॉर्क में भी करेंगे परफॉर्म
आपको बता दें कि कपिल शर्मा पिछले महीने से कनाडा टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने Vancouver में परफॉर्म किया था. जहां उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे. फिलहाल पूरी टीम टोरंटो में मौजूद है. जुलाई के दूसरे सप्ताह में कपिल न्यूयॉर्क में परफॉर्म करेंगे.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...