विधानसभा सत्र आज से, विधानसभा का स्पीकर चुना जायेगा, एकनाथ शिंदे गुट की होगी अग्निपरीक्षा, ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip)
कपिल ने 6 शो करने के लिए किया था कॉन्ट्रेक्ट साइन
अमेरिका के जानेमाने शो प्रोमोटर अमित जेटली हैं. अमित जेटली के अनुसार, कपिल ने 6 शो करने का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. जिसके लिए भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन कपिल ने उनमें से एक भी शो नहीं किया. जेटली ने कहा कि कपिल ने इसका भुगतान करने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने ना परफॉर्म किया और ना ही किसी चीज का रिस्पॉन्ड किया. जेटली ने कहा कि कोर्ट जाने से पहले कपिल शर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी.फिलहाल यह मामला न्यूयॉर्क कोर्ट में है. कपिल शर्मा के खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-rising-water-level-of-river-ganga-reached-near-danger-mark-water-level-increased-by-48-cm-in-24-hours/">पटना
: गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
: गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
कपिल शर्मा न्यूयॉर्क में भी करेंगे परफॉर्म
आपको बता दें कि कपिल शर्मा पिछले महीने से कनाडा टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने Vancouver में परफॉर्म किया था. जहां उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे. फिलहाल पूरी टीम टोरंटो में मौजूद है. जुलाई के दूसरे सप्ताह में कपिल न्यूयॉर्क में परफॉर्म करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-02-july-2022-2/">सुबह
की न्यूज डायरी।।03 जुलाई।।‘शुभम संदेश’ के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के सपने।।4 को झारखंड आएंगी द्रौपदी।।हैदराबाद में बीजेपी की हुंकार।।बिहार में बाढ़ से तबाही की आहट।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
की न्यूज डायरी।।03 जुलाई।।‘शुभम संदेश’ के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के सपने।।4 को झारखंड आएंगी द्रौपदी।।हैदराबाद में बीजेपी की हुंकार।।बिहार में बाढ़ से तबाही की आहट।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Leave a Comment