Search

फिर हंसाने आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से स्ट्रीम होगा कॉमेडी शो का तीसरा सीजन

Lagatar desk : कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` लेकर आ रहे हैं. इसमें कई दिग्गज कलाकारों  की वापसी होने जा रही है. कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पिछले दो सीजन दर्शकों को खूब हंसाया था. इसी बीच मेकर्स ने शो के तीसरे सीजन का एलान किया है. हाल ही  में कपिल शर्मा  अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर  कर इसकी जानकारी दी. साथ  ही इसके कैप्शन में लिखा – हंसी आउट ऑफ कंट्रोल होगी क्योंकि कपिल और उनकी टीम एक बार फिर लौट आई है. अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ. 21 जून से केवल नेटफ्लिक्स पर
https://www.instagram.com/reel/DKBsaqwzsMh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DKBsaqwzsMh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Netflix India (@netflix_in)

"> इस दिन आ रहा नया सीजन : कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` के तीसरे सीजन से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शो के कलाकारों को कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वे उन्हें नए सीजन की जानकारी दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि इस बार क्या नया किया जा सकता है.   सुनील ग्रोवर की हो रही वापसी : शेयर किए गए वीडियो पोस्ट में कपिल शर्मा ने सबसे पहले अर्चना पूरन सिंह को फोन किया और उन्हें शो के नए सीजन के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में अर्चना से कहा कि उन्हें अब बैंक से लोने लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि शो का तीसरा सीजन आ रहा है. इसके बाद उन्होंने अभिनेता कीकू शारदा को फोन करके कहा कि इस बार कुछ अलग करना है .इसके अलावा उन्होंने सुनील ग्रोवर और कृष्णा को फोन कर नए सीजन की जानकारी दी   नए अंदाज में दिखेगा यह शो : `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` के पहले सीजन ने सभी दर्शकों को खूब हंसाया था. इसमें सुनील ग्रोवर के गुत्थी किरदार को सभी ने बेहद पंसद किया था. अब इस नए सीजन में कपिल शर्मा के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह जैसे नाम शामिल हैं. दर्शक इस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp