Lagatartdesk : कपिल शर्मा ने आज ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म `किस किस को प्यार करूं 2` से फर्स्ट लुक शेयर किया है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक .
https://www.instagram.com/reel/DH2juehAhj_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DH2juehAhj_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
">
दूल्हे के लुक में नजर आए कपिल शर्मा
शेयर किए पोस्ट में कपिल शर्मा दूल्हे के लुक में सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. पोस्ट में उनके साथ एक लड़की भी खड़ी है, जिसने दुल्हन की पोशाक पहन रखी है. हालांकि दुल्हन का चेहरा घूंघट के पीछे छुपा हुआ है.
10 साल बाद आएगा सीक्वल
`किस किस को प्यार करूं 2` से आए कपिल शर्मा के फर्स्ट लुक पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.एक फैन ने लिखा है, `क्या इस फिल्म में कपिल की एक ही पत्नी होगी दूसरे फैन ने लिखा -आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है कपिल पाजी`. तीसरा फैन लिखता है, `वाह अब और भी मजा आने वाला है`. एक फैन ने पूछा है, `कपिल जी इस फिल्म में आप कितनी शादियां करने जा रहे हैं`. कपिल के एक नटखट फैन ने पूछा है- `घूंघट में कौन हैं फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है.
Leave a Comment