गांधी ने 17 वें दिन पेरम्बरा से भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की
भारत धर्म के इस्तेमाल का एक ज्वलंत उदाहरण है
सीनियर वकील सिब्बल ने कहा कि भले ही यह पूरी दुनिया में हो रहा हो, भारत धर्म के इस्तेमाल का एक ज्वलंत उदाहरण है. सिब्बल ने कहा, यह पूरी दुनिया में हो रहा है. ब्रिटेन के लीसेस्टर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से असहिष्णुता थी. हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हुआ था. कहा कि अब वहां भी यह चीजें पहुंच गयी हैं. असली समस्या यह है कि आज भारत में नफ़रत फैलाने वाले भाषण देने में जो शामिल हैं, वे एक खास विचारधारा का हिस्सा हैं. पुलिस कुछ भी करने को तैयार नहीं है.संस्थान(SC) के प्रति विश्वास धीरे-धीरे कम होता जा रहा है
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने इसी माह सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि संस्थान(SC) के प्रति विश्वास धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. जस्टिस अजय रस्तोगी की अगुआई वाली बेंच के समक्ष सिब्बल ने कहा कि जिस कुर्सी पर जस्टिस बैठते हैं उसके प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा कि बार और बेंच अगर नियम के तहत काम करेंगे तो विश्वास कायम रहेगा. सिब्बल ने कहा, ‘बार और बेंच का नाता तोड़ा नहीं जा सकता है. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-receptionist-ankita-bhandaris-body-found-three-arrested-including-bjp-leaders-son/">उत्तराखंड: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की लाश मिली, भाजपा नेता के बेटे सहित तीन गिरफ्तार, रिजॉर्ट में चला बुलडोजर

Leave a Comment