Search

कपूर परिवार नहीं दे रहा रिसेप्शन पार्टी, सामने आयी खास वजह

LagatarDesk : बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल रणबीर और आलिया सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गये. आलिया-रणबीर ने परिवार वाले और कुछ करीबियों की मौजूदगी में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. सोशल मीडि. पर शादी के फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल भी हो रहे हैं. इस बीच रणबीर और आलिया की रिसेप्शन पार्टी को लेकर खबर सामने आ रही है.

नीतू कपूर के कोरियोग्राफर ने बताई वजह

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि आलिया-रणबीर की रिसेप्शन पार्टी नहीं होगी. शादी के बाद इशारों-इशारों में नीतू कपूर ने यह बात बोल दी है. उन्होंने कहा था कि कि जो होना था हो गया अब कुछ नहीं होगा. लेकिन फिर भी फैंस कयास लगा रहे थे कि रिसेप्शन तो होगा. लेकिन यह बात सच है कि रणबीर-आलिया रिसेप्शन नहीं देंगे. नीतू कपूर के कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह ने भी इस बात पर मुहर लगा दी.
https://www.instagram.com/p/CcVXto2sydQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CcVXto2sydQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

रणबीर-आलिया और नीतू तीनों शूटिंग में हैं बिजी

राजेंद्र सिंह ने यह साफ कर दिया कि कपूर फैमिली का रिसेप्शन करने का कोई इरादा नहीं है. सिंह ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. रिपोर्ट्स की मानें तो मास्टर जी ने बताया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने वाला, जो भी बातें चल रही हैं वो यकीनन अफवाह होंगी. नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तीनों शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए अब कोई फंक्शन नहीं होगा. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-38-people-caught-red-handed-while-stealing-electricity-were-fined-fir-registered/">गिरिडीह

: बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए 38 लोगों पर ठोका जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

नीतू कपूर पहले ही कर चुकी हैं मना

मालूम हो कि शादी के सभी रस्में खत्म होने के बाद नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी मीडिया के सामने आये थे. उन्होंने पैपराजी को थैंक्यू कहा था और आलिया और रणबीर को ढेर सारा प्यार भी दिया. जब उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है. बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए. इसे भी पढ़े : ‘द">https://lagatar.in/vivek-agnihotri-to-make-the-delhi-files-after-the-kashmir-files-tweeted-the-information/">‘द

कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘The Delhi Files’ बनायेंगे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp