Search

कराईकेला : मसुरीबाई मैदान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में जेजीवीएस क्लब बना विजेता

Karaikela : कराईकेला थाना के क्षेत्र के मसुरीबाई फुटबॉल मैदान में आदिवासी समादज सुसर अखाड़ा ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. समारोह में पूर्व विधायक सामड ने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी अतिआवश्यक है. खिलाड़ी खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी करें, क्योंकि विद्यार्थी जीवन में खेल और पढ़ाई दोनों में भविष्य बनाया जा सकते हैं. दोनों से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद जेजीवीएस क्लब और दामुडीह फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
इसमें जेजीवीएस क्लब टीम के खिलाड़ियों ने 2-0 गोल से विजेता घोषित हुई. दामुडीह फुटबॉल क्लब की टीम उप विजेता बनी. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सामड ने विजेता टीम को नगद 10 हजार और उपविजेता टीम को नगद 8 हजार रुपए पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के भीमसेन केराई, बोगरा गागराई, आसमान केराई, सुदर्शन गागराई, सुरेश केराई, मुकेंदर केराई, बाघा गागराई, अशोक प्रधान, गुजरी गागराई आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp