Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम महोत्सव के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बुधवार की देर शाम में करम महोत्व में शामिल हुए. कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक है. करम महोत्सव झारखंड की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट बंधन, सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति हमारी गहरी आस्था और कृतज्ञता को दर्शाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि करम महोत्सव हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन और समाज के सतत विकास का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, माटी और जीव-जंतुओं से हमारा जीवन गहराई से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के अंदर की कमियों को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रयास में सफलता तभी मिलेगी जब पूरा समाज एक होकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाएगा.
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने रीति-रिवाजों, परंपराओं को सहेजने, समाज को सशक्त बनाने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि करम महोत्सव के अवसर पर ऐसा ही हर्ष और खुशी का माहौल पूरे राज्य में बना रहे, यही हमसभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment