Search

रामलखन सिंह यादव कॉलेज में करम उत्सव मनाया गया

Ranchiरामलखन सिंह कॉलेज में शनिवार को करम उत्सव कार्यक्रम किया गया. कॉलेज के छात्र छात्राओं ने झूमर नाच भी किया. मांदर की थाप पर कॉलेज के शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उत्साहपूर्वक साथ दिया. इस आयोजन में पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री मधु मंशुरी ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया. वहीं जानकी देवी ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी. आयोजन की अगुवाई करने वाले पप्पू कुमार महतो ने बताया कि यहां पिछले तीन साल से करम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

झारखंड की संस्कृति को लोग पहचानें : एचओडी

जनजातीय एवं क्षेत्रीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. खालिक अहमद ने बताया कि हम यहां इसलिए करम का आयोजन करते हैं, ताकि झारखंड की संस्कृति को लोग पहचानें. जो कलाकार हैं, उनकी प्रतिभा उभर कर बाहर आ सके. इसे भी पढ़ें- जेपीएससी">https://lagatar.in/the-candidates-of-assistant-engineer-reached-the-chief-ministers-residence-demanding-the-appointment-of-jpsc-president/">जेपीएससी

अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता के अभ्यर्थी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp