Lagatardesk: फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुखर्जी को उनकी फिल्म “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन -शिवा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. दरअसल हाल ही में दिल्ली में आयोजित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दोनों शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया. वहीं अयान को इतनी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए क्रेडिट दिया. पहली तस्वीर में वो अयान मुखर्जी के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों अपने हाथ में अपना पुरस्कार लिये खड़े हैं. तस्वीरों के साथ, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया.साथ ही निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी एएनआई को अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “आज बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यहां आकर बहुत खुश, विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ मुखर्जी की एस्ट्रावर्स में नियोजित पहली फिल्म है. जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे हैं. फिल्म की कहानी डीजे शिवा पर आधारित है, जो आग से अपने अनोखे संबंध और रहस्यमय ब्रह्मास्त्र हथियार को जगाने की अपनी क्षमता का पता लगाता है.
[wpse_comments_template]