मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने बतायी स्थिति गंभीर, ऑपरेशन की तैयारी)
ड्रग पार्टी को लेकर विवादों में फंसे थे करण
alt="" width="700" height="400" /> करण जौहर ड्रग्स पार्टी को लेकर 2019 में विवादों में फंसे थे. दरअसल करण ने 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं. इनमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा और विक्की कौशल सहित बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार शामिल थे. पोस्ट के वायरल होते ही पार्टी में ड्रग्स के सेवन की खबरें सामने आने लगी थीं. वीडियो देखने के बाद पार्टी में मौजूद सभी पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था और इस विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बाद में करण ने बयान दिया था कि हम सभी पार्टी में एक बहुत अच्छा समय बिता रहे थे. मैंने वह वीडियो अपनी मस्ती के लिए बनाया था और अगर वहां ड्रग्स जैसा कुछ चल रहा होता तो क्या मैं उसे सोशल मीडिया पर साझा करता. मैं इतना बेवकूफ तो नहीं हूं.
नेपोटिज्म को लेकर अक्सर विवादों में घिरे करण
alt="" width="674" height="379" /> `कॉफी विद करण` शो को लेकर एक बार करण विवादों में फंसे थे. उस समय यह विवाद बड़ा मुद्दा बन गया था और आज भी जब-जब इंडस्ट्री में किसी स्टार किड का डेब्यू होता है, तब-तब यह विवाद सुर्खियों में आ जाता है. दरअसल यह तब की बात है, जब सैफ अली खान के साथ कंगना एक साथ शो में पहुंचे थे. कंगना ने टॉक शो में नेपोटिज्म को लेकर एक ऐसा कमेंट किया, जो शायद सैफ और करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने करण को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले का भी तमगा दे दिया था. तभी से यह विवाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को घेरे हुए है. जब-जब इंडस्ट्री में किसी स्टार किड का डेब्यू होता है, तब-तब यह विवाद सुर्खियों में आ जाता है.
पाक एक्टर फवाद खान को फिल्म में लेने को लेकर हुआ था बवाल
alt="" width="674" height="379" /> जब पाकिस्तान ने उरी पर अटैक किया था, तब भी करण विवादों में घिर गये थे. दरअसल इस अटैक में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे. इस अटैक के तुरंत बाद करण जौहर की फिल्म `ए दिल है मुश्किल` सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी. जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी मुख्य भूमिका में थे. करण से फवाद के सारे सीन्स को दोबारा शूट करने के लिए कहा गया था. क्योंकि इस हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेताओं पर हमारी इंडस्ट्री में काम करने से बैन लगा दिया गया था. लेकिन करण ने ऐसा नहीं किया. जिसकी वजह से पूरे देश में उनको लेकर काफी विवाद हुआ था.
पैसे देकर फिल्म का रिव्यू करवाने का लगा था आरोप
alt="" width="680" height="510" /> करण जौहर पर पैसे देकर फिल्म को लेकर अच्छा रिव्यू दिलवाने का आरोप लगा था. दरअसल करण की फिल्म `ऐ दिल है मुश्किल` और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म `शिवाय` एक ही दिन रिलीज की गयी थी. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने करण जौहर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. जिसे देख सब हैरान रह गये थे. वीडियो में कमाल आर खान कह रहे थे कि करण ने उन्हें `ए दिल है मुश्किल` की अच्छी समीक्षा देने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं. इस वीडियो को देखकर करण की बहुत अच्छी दोस्त काजोल हैरान रह गयी और उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट कर दिया था. यह बात करण को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इसके बारे में अपनी किताब `द अनसूटेबल बॉय` में लिखा. हालांकि करण, अजय और काजोल अब दोबारा अच्छे दोस्त बन गये हैं, लेकिन तब इस बात ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment