Lagatar desk : बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हवाई यात्रा के दौरान अपनी चिंता और ट्रैवल एंग्जायटी को लेकर खुलकर बात की.करण ने अपनी आदतों और उड़ान के अनुभव को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसे बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सराहा.
करण का पोस्ट
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर हवाई जहाज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनकी यात्रा की परेशानी, जिसे उन्होंने शैंपेन प्रॉब्लम कहा, अमीरों की परेशानी जैसी है, लेकिन बहुत से लोग इसमें खुद को देख पाएंगे.
हवाई यात्रा की आदतें
करण ने बताया कि उन्हें हवाई अड्डे पर सबसे पहले पहुंचना पड़ता है, स्टाफ आने से भी पहले. लाउंज में वे पासपोर्ट और बोर्डिंग पास कई बार चेक करते हैं. प्लेन में बैठते ही वे पायलट से उड़ान का समय और मौसम की जानकारी लेते हैं.
फ्लाइट के दौरान अनुभव
करण ने कहा कि अगर पायलट बताए कि रास्ते में थोड़ी उछाल आएगी, तो पूरी उड़ान तनावपूर्ण रहती है. छोटी उड़ानों में हर 10 मिनट में फ्लाइट का नक्शा देखते हैं, जबकि लंबी उड़ानों में नींद की गोली लेकर सोने की कोशिश करते हैं.
केबिन क्रू और लैंडिंग की तैयारी
करण ने बताया कि वे केबिन क्रू के साथ हमेशा अच्छे व्यवहार करते हैं और बार-बार मुस्कुराकर धन्यवाद कहते हैं, ताकि इमरजेंसी में उनकी मदद की जा सके. लैंडिंग से एक घंटे पहले पूरी तरह तैयार हो जाते हैं और प्लेन रुकते ही बाहर निकलने की होड़ में शामिल हो जाते हैं.
सेलेब्स का रिएक्शन
करण की पोस्ट पर कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी -कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक किया. तो वहीं भावना पांडे ने लिखा -मैं पूरी तरह सहमत हूं. मनीषा कोइराला ने कहा, यह बहुत प्यारा है.
सोफी चौधरी ने सुझाव दिया -उछाल को समुद्र की लहरों जैसा समझो. ऋतिक रोशन ने लिखा -मैं बिना केबल के ऊंची इमारतों पर उड़ सकता हूं, लेकिन अशांति से बहुत डर लगता है. आप अकेले नहीं हैं.शिल्पा शेट्टी ने सलाह दी कि वे योग करें और सांस पर ध्यान दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment