Search

नेपोटिज्म पर करण जौहर का करारा जवाब,शेयर किया पोस्ट

Lagatardsek :  करण जौहर अक्सर नेपोटिज्म को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं .हाल ही में करण ने अपेन इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौडा नोट लिखा है.जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने लिखा जब मैं 2003 में `कल हो ना हो` के साथ धर्मा प्रोडक्शन में मैंने फिल्में बनाना शुरू किया.  मेरा विचार फिल्म मेकर्स और कहानीकारों को सशक्त बनाने का था, आगे बढ़ने के लिए.हमने सही किया हम गलत भी हुए लेकिन हमारा इरादा हमेशा ऐसी कहानियां और फिल्में पेश करने का था. जिन पर हमें विश्वास था. हमारा उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना, तारीफ पाना या फिल्मों का मजा लेना था. मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारी अगली पेशकश हिंदी सिनेमा में हमारे द्वारा पेश किया गया 24वां नया फिल्म मेकर है. ट्रोल करने वालों के लिए सामान्य ज्ञान उनमें से 90 प्रतिशत आउटसाइडर` है
https://www.instagram.com/p/DHaV3ENIr_L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHaV3ENIr_L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

">  

नेपोटिज्म पर बोले करण

उन्होंने  आगे  कहा मैंने पहली बार फिल्में बना रहे 24 लोगों को लॉन्च किया. इनमें से 2 को छोड़ दें तो, 22 लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन इनकी कोई बात नहीं करता. इनके अलावा भी मैंने 100 से ज्यादा टेक्नीशियंस को पहली बार ब्रेक दिया कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स, फोटोग्राफी डायरेक्टर, एडिटर सहित काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें हमने सबसे पहले ब्रेक दिया और आज वो इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन सभी लोग स्टार किड्स की बात करते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp