Lagatardesk : कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 एक बार फिर सुर्खीयों में है. इस सीजन को लोग खूब पसंद कर रहे.हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें एक्टर करण कुंद्रा की वापसी हुई है.
दरअसल, इस समय रमजान का महीना चल रहा है. और शो में मौजूद कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक इस दौरान कुछ समय के लिए छुट्टी ली है. जब तक अब्दू वापस नहीं आते, तब तक करण कुंद्रा शो का हिस्सा बने रहेंगे
dekho wo aagya
#KaranKundrra #LaughterChefspic.twitter.com/V3jHbTocYK
— sky (@shiptothesky) March 15, 2025
“>
करण की एंट्री पर भारती हुईं इमोशनल
करण कुंद्रा जैसे ही एंट्री लेते है. वैसे ही होस्ट भारती सिंह बेहद भावुक हो जाती है. उन्होंने करण का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा, देखो वो आ गया. तब बाकी कंटेस्टेंट्स ने पूछा कि कौन, तो भारती ने हंसते हुए कहा,भोला वापस आ गया.
करण ने शो में एंट्री लेते ही अपने पुराने अंदाज को दोहराया. पहले सीजन में उनकी खासियत थी कि वो खाना बनाने से ज्यादा गाजर खाते नजर आते थे. इस बार भी उन्होंने आते ही सबसे पहले गाजर का टुकड़ा खा लिया, जिससे सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
करण की एंट्री से कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता और सुदेश भी काफी खुश हो गए. सेट पर आते ही करण ने कृष्णा अभिषेक को कसकर गले लगाया और खुशी में उनकी गोद में कूद पड़े. यह देखकर भारती अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाईं और उनके आंसू छलक पड़े.
पहले सीजन में करण की जोड़ी अर्जुन के साथ बनी
पहले सीजन में करण की जोड़ी अर्जुन बिजलानी के साथ बनी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वह शो में क्या नया लेकर आते हैं और दर्शकों को कितनी हंसी की डोज देते हैं. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि लाफ्टर शेफ्स 2′ में हंसी और मस्ती का तड़का अब और भी मजेदार होने वाला है.