Garhwa: जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसमें विद्यार्थियों को कराटे और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया गया. स्कूल निदेशक मदन केशरी ने कहा कि छात्राओं और छोटे बच्चों में उनके आत्मबल औऱ आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इसी सत्र से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. यह मुहिम उनके व्यक्तित्व और भविष्य के निर्माण में वरदान सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें विषम परिस्थितियों से सामना करने में मील का पत्थर साबित होगा. वर्तमान समय में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. जिस कारण महिलाओं को स्वंय अपनी जिम्मेदारी और रक्षा करनी पड़ेगी. इसलिए उन्हें आत्मरक्षा में निपुण होने की आवश्यकता है. स्कूल के सचिव सुषमा केशरी ने कहा कि वर्तमान समय नारी सशक्तीकरण का है. आज की नारी अबला नहीं अपितु सबला है. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-students-about-traffic-rules-emphasis-on-the-utility-of-helmet-seat-belt/">रांची:
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर सचिव ने कहा कि धरती से लेकर आकाश तक हर जगह वह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. उच्च शिक्षा के साथ साथ प्रशासनिक क्षेत्र में भी वह परचम लहरा रही है. घर से बाहर उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में यह प्रशिक्षण उनके लिए कवच का काम करेगा. स्कूल के उपप्राचार्य बीके ठाकुर ने इस कार्यक्रमों के लिए स्कूल प्रबंधन सहित सभी को बधाई दिया. इस मौके पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक उदय प्रकाश, सन्तोष प्रसाद, विनय दुबे, नीलम केशरी, रिजवाना साहिन, मुकेश भारती, शिवानी और सुनीता कुमारी मौजूद थी. इसे भी पढ़ें– केरल">https://lagatar.in/the-left-government-of-kerala-reduced-the-powers-of-the-governor/">केरल
की वामपंथी सरकार ने राज्यपाल की शक्तियां कम कर दी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से ठनी [wpse_comments_template]
कराटे से बच्चों का आत्मबल बढ़ेगा : मदन केशरी

Leave a Comment