Search

कराटेकारों का बेल्ट ग्रेडेशन, सम्मानित किया गया

Ranchi : शोतोकान कराटे डो फेडररेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बूटी मोड़ स्थित लिटिल विंग्स स्कूल कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को कराटेकारों का बेल्ट ग्रेडेशन हुआ. जिसमें पास हुए कराटेकारों को बेल्ट प्रदान किया गया. सभी का ग्रेडेशन शिहान मानस सिन्हा के निर्देश पर शोकफ के प्रशिक्षक सेंसी संजय मिश्रा एवं सेंसि उमेश कुमार रजक ने किया. बेस्ट प्रदर्शन करने वाले कराटेकारों इंद्रा भट्टाचार्जी, विकास पाहन और यामी चौधरी को मेडल दे कर सम्मानित किया गया. सभी को शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा एवं अन्य सदस्यों ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-election-of-student-executive-members-in-dav-alok/">रांचीः

डीएवी आलोक में छात्र कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp