https://www.instagram.com/reel/DIMkZ9aTYlD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
पाकिस्तान के नाइट क्लब से करीना का डांस वीडियो वायरल
दरअसल, इस रेव पार्टी में खुद करीना कपूर नहीं, बल्कि उनके एनिमेटेड अवतार को डांस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का एनीमेटेड वीडियो डांस करते हुए चलाया जा रहा है.वीडियो देख भड़के करीना के फैंस
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो करीना कपूर खान के फैंस भड़क उठे. एक यूजर ने कमेंट किया ‘डिलीट कर दो, इससे पहले कि करीना देख लें .दूसरे ने लिखा, बिल्कुल नहीं, ये तो हमारे आइकन का अपमान है .वहीं तीसरे ने लिखा -डिलीट करोएक अन्य ने पूछा पाकिस्तान में रेव पार्टी कब से होने लगी
Leave a Comment