Search

करीना कपूर का सैफ पर हमले पर आया पहला रिएक्शन,कहा- मुश्किल घड़ी है

Lagatardesk : बुधवार देर रात एक्टर सैफ अली खान पर चोरी के इरादे से घर में घुसे एक अंजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी करीना कपूर खान का पहला पोस्ट सामने आया है एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा. हमारे परिवार के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद चैलेंजिंग डे रहा है. और हम अभी भी घटना को समझने की कोशिश कर रहे है, जो हुआ है. इस मुश्किल वक्त में मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी बेकार की अटकलों और कवरेज से बचें. हम आपसे चिंता और सपोर्ट की भी सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल अभिभूत करने वाले हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा करते है.
https://www.instagram.com/p/DE5DLkkoCSV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DE5DLkkoCSV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

">

बहन को आई भाई की याद

दूसरी तरफ सैफ की बहन सबा ने अपने इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने अपने भाई के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ की गोद में नजर आ रही  हैं.और एक नोट भी लिखा है.इसमें उन्होंने सैफ की हेल्थ अपडेट दी है.और लीलावती अस्पताल को धन्यवाज कहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-1-36.jpg">

class="size-full wp-image-1002040 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-1-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  

किसने किया हमला

तो वहीं मुंबई पुलिस को हमलावर का CCTV फुटेज भी मिल गया है. जिसमें हमलावर  सीढ़ियों से उतरते नजर आ रहा है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-29.jpg">

class="size-full wp-image-1002043 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-29.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  
Follow us on WhatsApp