https://www.instagram.com/p/DE5DLkkoCSV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
बहन को आई भाई की याद
दूसरी तरफ सैफ की बहन सबा ने अपने इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने अपने भाई के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ की गोद में नजर आ रही हैं.और एक नोट भी लिखा है.इसमें उन्होंने सैफ की हेल्थ अपडेट दी है.और लीलावती अस्पताल को धन्यवाज कहा है.class="size-full wp-image-1002040 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-1-36.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
किसने किया हमला
तो वहीं मुंबई पुलिस को हमलावर का CCTV फुटेज भी मिल गया है. जिसमें हमलावर सीढ़ियों से उतरते नजर आ रहा है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.class="size-full wp-image-1002043 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-29.jpg"
alt="" width="600" height="400" />