Search

करीना ने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को किया बर्थ डे विश,शेयर किया वीडियो

Lagatar desk : करीना कपूर की पर्सनल मैनेजर पूनम दमानिया का जन्मदिन है. उनके इस खान मौके पर एक्ट्रेस ने अपने  इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनको  जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
https://www.instagram.com/reel/DJirOrsJzl-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJirOrsJzl-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

"> एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी करीबी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की. पोस्ट में उन्होंने लिखा जिब्राल्टर की मेरी चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम्हारे इस खास दिन पर तुम्हें खुशी और केवल आनंद की शुभकामनाएं.ढेर सारा प्यार. हमारी 9 बजे की कॉल हमेशा के लिए बनी रहे. इस सब और उससे भी अधिक समय में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद करीना की इस पोस्ट पर उनकी खास दोस्त और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पूनी   करीना  के पोस्ट सेयर करते ही कुछ यूजर्स ने लिखा - बहुत सुंदर, बहुत समान, बस वाह की तलाश है`, एक और फैन ने लिखा, `धूप की तरह आकर्षक`, एक और फैन ने लिखा, `बेबो मेरी पहली क्रश`, एक और फैन ने लिखा, आप दोनों ने कितनी शानदार यात्रा साझा की है यह स्पष्ट है कि आपका रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है.आगे और भी कई खूबसूरत यादें और रोमांच की कामना करता हूं   करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म `दायरा` की घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी .करीना ने पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, `मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की अभिनेता हूं. और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.
Follow us on WhatsApp