करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को कहा धन्यवाद
करीना कपूर खान ने अपनी निगेटिव रिपोर्ट की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने लिखा कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ देने के लिए मेरी प्यारी बहन को धन्यवाद. मेरी सबसे प्यारी दोस्त अमृता हम जीत गये. पूनम नैना सहित मेरे सभी दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने हमें अपनी शुभकामनाएं भेजीं और हमारे ठीक होने की प्रार्थना की.alt="" width="590" height="1024" />
अर्जुन बिजलानी भी पाये गये कोरोना पॉजिटिव
दूसरी तरफ टीवी एक्टर नकुल मेहता के बाद अब अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है. अर्जुन ने अपने फोटो के साथ ‘एक मैं हूं और एक तू’ गाना लगाया है. इस गाने में अर्जुन किसी पहाड़ी वादियों में नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.https://www.instagram.com/reel/CX2_gCjodoA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अर्जुन बिजलानी ने लोगों से सावधान रहने की अपील की
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि जब आप जानते हैं कि आप पॉजिटिव हैं, तब ऐसे ही कोरोना आपके लिए गाना गाता है और कुछ ऐसा ही आपका एक्सप्रेशन रहता है. हल्के लक्षण हैं, अपने कमरे में आइसोलेट हूं. अपना अच्छे से ख्याल रख रहा हूं. मुझे अपनी दुआओं में जरूर रखें. फील करो रील करो. प्लीज बहुत ज्यादा सावधान रहें और मास्क का प्रयोग करें. भगवान सभी का भला करें. उन्होंने जैसे ही पोस्ट करके ये जानकारी दी उनके फैंस और दोस्त उनके लिए ठीक होने दुआ करने लगे. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreasing-for-four-consecutive-weeks-there-was-a-decrease-of-160-million-in-foreign-exchange-reserves/">लगातारचार सप्ताह से घट रहा देश का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में 16 करोड़ डॉलर की आयी कमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment