Ranchi : भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया. उनके साथ परिजनों के अलावा मेडिका अस्पताल के एक चिकित्सक को भी दिल्ली भेजा गया है.
केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओरांव ने की थी मुलाकात
मकर संक्रांति के दिन केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओरांव ने रांची के मेडिका अस्पताल में कड़िया मुंडा से मुलाकात की थी और हाल-चाल जाना था. जुएल ओरांव द्वारा सारी व्यवस्थाएं देखने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भेजा गया.