Search

करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर : रोजगार मेले में दिखी बेरोजगारों की फौज

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय एप्रेंटिसशिप सह जॉब मेला आरंभ हुआ. यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से तथा बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी) एवं कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. रोजगार मेले में जमशेदपुर के अलावा कोल्हान के तीनों जिलों में स्थित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी आये युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों काफी उत्साह देखने को मिला. इसके साथ भी कॉलेज प्रांगण से लेकर सड़क पर युवक-युवतियों की लंबी व बढ़ती कतार बेरोजगारी को दर्शा रही थी. इनमें डिप्लोमा के अलावा इंजीनियरिंग डिग्राधारी एवं सामान्य स्नातक भी शामिल थे. पहले दिन करीब 3 हजार 500 अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल हुए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/KCC-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="263" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunals-body-found-in-swarnarekha-river-after-24-hours-search-for-shivam-continues/">जमशेदपुर

: 24 घंटे बाद स्वर्णरेखा नदी से मिला कुणाल व शिवम का शव

झारखंड जैसी प्रतिभाएं, देश में कहीं नहीं : डॉ जयंत शेखर

रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने इस आयोजन की प्रशंसा और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया. उन्होंने रोजगार मेले में आये विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि झारखंड में जैसी और जितनी प्रतिभाएं हैं, वैसी देश भर में कहीं भी नहीं है. इस आयोजन के लिए उन्होंने बीओपीटी, राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार और कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार जताया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/KCC-2A.jpg"

alt="" width="600" height="263" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-search-campaign-regarding-dengue-conducted-in-112-houses-of-laldih-village/">घाटशिला

: लालडीह गांव के 112 घरों में डेंगू को लेकर चलाया गया सर्च अभियान

समारोहपूर्वक हुआ उद्घाटन

रोजगार मेले का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि ने मेले के उद्घाटन की घोषणा की. तत्पश्चात उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया. मंचासीन बीओपीटी, इस्टर्न रीजन के सहायक निदेशक के चंद्रमौली ने बीओपीटी और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ एमएम नजरी समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. समारोह का संचालन डॉ जकी अख्तर तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ फौजिया तबस्सुम ने किया. इस दौरान कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ अनवर शहाब, डॉ आले अली, मेजर (डॉ) फकरूद्दीन अहमद, डॉ नेहा तिवारी, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ एसएम यहिया इब्राहिम, सैयद साजिद अली, डॉ अंतरा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे. इस आयोजन में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वोलेंटियर्स सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/KCC-4A.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/india-raised-questions-on-the-celebration-at-bjp-headquarters-on-the-day-of-martyrdom-of-soldiers-in-jammu-and-kashmir/">जम्मू-कश्मीर

में जवानों की शहादत के दिन भाजपा मुख्यालय में जश्न पर INDIA ने सवाल उठाया

एक नजर

  • करीम सिटी कॉलेज में बीओपीटी से सहयोग से दो दिवसीय एप्रेंटिसशिप सह रोजगार मेला आरंभ
  • रोजगार मेला में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत करीब 50 कंपनियों ने लिया हिस्सा
  • इंजीनियर और डिप्लोमाधारी भी घंटों लाइन में खड़े होकर करते रहे इंतजार
  • पहले दिन करीब 3500 अभ्यर्थी आये
  • सुबह से ही बढ़ती जा रही थी अभ्यर्थियों की कतार, दोपहर बाद भी रही जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp