Search

53 लाख की साइबर ठगी के आरोपी को खोजते हुए देवघर पहुंची कर्नाटक पुलिस

Deoghar : कर्नाटक की पुलिस सोमवार को देवघर पहुंची. कर्नाटक पुलिस की चार सस्यीय टीम 53 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोपी को खोजते हुए देवघर पहुंची थी. यहां साइबर थाने में आरोपी के बारे में जानकारी हासिल कर कर्नाटक पुलिस की टीम आरोपी का पता करने में जुट गई है. पुलिस को आरोपी का सुराग मिला या नहीं, इस बारे में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक की पुलिस इंवेस्टमेंट कंपनी ब्लॉग बेटेलियंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिग्विजय सरकार की तलाश में दुमका आई है. दिग्विजय सरकार के खिलाफ देवघर साइबर थाना से भी वारंट जारी हुआ है. यहां की पुलिस भी उसे तलाश रही है. यह भी पढ़ें : वर्ष">https://lagatar.in/state-government-committed-to-take-policy-decisions-chamra-linda/">वर्ष

2025-26 आदिवासी स्वाभिमान वर्ष, नीतिगत निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: चमरा लिंडा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp