New Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक दिल्ली लौट गए हैं. पार्टी नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि सीएलपी बैठक में मतदान के लिए गुप्त मतपत्र का इस्तेमाल किया गया था. जल्द ही प्रमुख पर फैसला होगा. मंत्री पद ग्रहण करेंगे. एक समाचार एजेंसी के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक, हरिप्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान कर्नाटक में मतदान के लिए गुप्त मतदान का इस्तेमाल किया गया था. फिर खड़गे को सीएलपी नेता पर फैसला लेने के लिए अधिकृत करते हुए एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया था. उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी पर्यवेक्षक दिल्ली जा चुके हैं. रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर खड़गे को राज्य के भावी मुख्यमंत्री की नियुक्ति करनी होगी. खड़गे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे, एआईसीसी के महासचिव जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को कर्नाटक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों ने नवनिर्वाचित विधायकों से भी मुलाकात कर उनकी राय जानी. वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो सिद्धरमैया और शिवकुमार में ही मुख्य मुकाबला है.
इसे भी पढ़ें- दिल्लीः खड़गे से मिले हेमंत, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर दी बधाई
Leave a Reply